ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 72"
राहुल अपने रूम मे आया और वो फाइल देखने लगा जो उसने रात को वही टेबल पर रख दी थी, उसने वहा उस फाइल को बहुत ढूँढा पर नहीं मिली तो वो परेशान हो गया तभी उसके सामने फाइल आई उसने जल्दी से वो फाइल हाथ मे ली ओर बिना उस शख्स की तरफ देखे बोला
राहुल :- अरे हाँ यही तो वो फाइल है जो मै कबसे ढूंढ रहा था थैंक्यू......
राहुल ने सामने देखा तो फाइल देने वाला इंसान कोई ओर नही आन्या थी, वो फाइल देकर जाने लगी तो राहुल ने उसे रोका और मुस्कुराकर बोला
राहुल :- थैंक्यू आन्या मेरी लाइफ मे आने के लिए जैसे इस फाइल को ढूंढ कर तुमने मेरी ये प्रॉब्लम सॉल्व करदी उसी तरह तुमने मेरी लाइफ मे आकर मेरी लाइफ को बहुत खूबसूरत बना दिया है, मेरे उस मकान को घर बना दिया है, जहा मेरा अब हर पल जाने को मन करता है वरना पहले तो उस मकान मे जाने का मन ही नही करता था ऐेसा लगता था दिनभर बस हॉस्पिटल मे ही बैठा रहु और अब तो ये मन करता है कब ये ड्यूटी पुरी हो और मै घर जाऊ तुम्हारे पास और हमारे बच्चे के पास थैंक्यू सो मच आन्या मेरी लाइफ मे आने के लिए मुझे पुरा करने के लिए
इतना बोलकर राहुल ने आन्या को गले लगा लिया, आन्या भी उस पल को महसूस करने लगी की तभी उसके दिमाग मे रीमा की बाते आई और उसने झटके से राहुल को खुदसे अलग कर दिया और पलटकर रूम से बाहर चली गई, राहुल समझ गया की जरूर उसके दिमाग मे फिर रीमा से जुड़ी बाते आ रही होगी, तो वो अपने आप से बोला
राहुल :- इस रीमा का जल्द ही कुछ करना पड़ेगा वरना आन्या पर गलत इफ़ेक्ट पड़ेगा इससे
इतना सोच वो भी रूम से बाहर आया और इवान जो की हाल मे बैठा उसका इंतज़ार कर रहा था उसके साथ ही कर मे हॉस्पिटल चला गया, रास्ते मे राहुल ने इवान को वो सब कुछ बताया जो उसने आन्या की डायरी से पढ़ा था तो इवान की भी आँखे नम हो गई ये सोचकर की उसकी छोटी सी बहन ने कितना कुछ झेला है उसे अभी भी याद था की उस टाइम आन्या रात को कितना डर जाया करती थी और उसे हर पल यही महसूस होता था की उसके रूम मे कोई है जो उसपर नजर रख रहा है तो कभी सपने मे वो सब देख वो अपने आप को छोड़ने के लिए मिन्नतें करती थी, उस टाइम उसकी वो हालत सभी परिवार वालों से देखी नहीं जाती थी और रूम मे डर कर रहने से हर पल कोई ना कोई उसके साथ ही रहता था, सभी उसकी बहुत देखभाल करते थे, परिवार के प्यार और देखभाल से आन्या धीरे धीरे नॉर्मल होने लगी थी पर जब भी विकास को देखती तो डर कर अपने रूम मे छिप जाती थी, ये सोच इवान को अब बहुत गुस्सा आ रहा था विकास पर की कैसे उसने उसकी बहन के साथ इतना बुरा किया की वो वैसी हो गई थी, साथ ही साथ अब उसे रीमा पर भी गुस्सा आ रहा था की उसके कारण उसकी बहन की हेल्थ पर इफ़ेक्ट पड़ रहा है और वो दिन पर दिन मौत के मुह मे जा रही है, पर राहुल ने उसे एक प्लान बताया तो इवान भी उससे सहमत हुआ और फिर वो दोनो हॉस्पिटल आ गये, इवान ने राहुल को हॉस्पिटल ड्राप किया फिर अपने ऑफिस की तरफ चला गया
राहुल अलने केबिन मे आया तो उसे रीमा दिखो जो उसका इंतज़ार कर रही थी, राहुल को उसे देख गुस्सा तो बहुत आया पर फिर उसने अपने गुस्से को कंट्रोल किया और रीमा की तरफ थोड़ा उदास होते हुए देखा और उदास आवाज मे बोला
राहुल :- गुड मॉर्निंग रीमा तुम कब आई
रीमा :- गुड मॉर्निंग राहुल मै बस अभी आई तुम ये बताओ तुम इतने उदास क्यू लग रहे हो कुछ हुआ है क्या आन्या ठीक है
राहुल रीमा को आन्या की झूठी फ़िक्र करते देख मुस्कुरा उठा उसे समझ आ रहा था की इस बक्त रीमा एक्टिंग कर रही है इसलिए वो अब कुछ ज्यादा ही उदास होकर बोला
राहुल :- उसे क्या होगा रीमा वो तो बहुत ठीक है बस उसने मेरी ज़िंदगी ही बेकर करदी है
रीमा ( एकदम से एक्साइटेड होकर ) :- क्या सच मे.... क्या किया आन्या ने अब
रीमा को ऐसे एक्साइटेड होते देख राहुल अपने प्लान पर खुश हुआ की वो वर्क कर रहा है फिर उसने अपनी खुशी छुपाते हुए कहा
राहुल :- हाँ यार उसने मेरी लाइफ हेल बना दी है कहा मै सोच रहा था की उससे शादी करके मेरी ज़िंदगी सबर जायेगी और कहा ... खेर छोड़ो उसके बारे मे अब क्या कहु, अब तो मुझे लगता है जल्द ही उसे तलाक देना पड़ेगा वरना कही वो मुझे पागल ना करदे
रीमा ( खुश होकर ) :- क्या तलाक....
राहुल रीमा को देखने लगा तो रीमा फिर संभल कर बोली
रीमा :- मतलब तलाक क्यू ऐसा भी क्या किया आन्या ने बात तलाक पर आ गई
राहुल :- यार क्या बताऊ वो लड़की कुछ समझना ही नहीं चाहती है बस एक ही रट लगाए बैठी है की उसे तलाक चाहिए मुझसे क्युकी मै उससे प्यार नहीं करता किसी और से करता हु, मेरा किसी और से अफेयर चल रहा है, ऐसी बाते कर वो मेरा दिमाग़ खराब कर देती है उसे मुझपर बिल्कुल भी भरोसा नही है यार वरना वो ऐसा कैसे सोच सकती है, इसलिए अब मै उसके साथ और नहीं रही सकता उसे मुझसे डाइवोर्स चाहिए तो दे दूंगा बस एक बार बेबी आ जाये उसके बाद उसे छोड़ दूंगा
राहुल की बात सुनकर रीमा बहुत खुश हुई और एक्साइटमेंट मे उसने जल्दी से राहुल को गले लगा लिया फिर जल्दी ही खुदको नॉर्मल कर राहुल के गले लगे लगे ही उदास स्वर मे बोली
रीमा :- ओह राहुल सुनकर बहुत अफ़सोस हुआ पर तुम चिंता पर करो मै हु ना तुम्हारे साथ तुम्हारी दोस्त, तुम्हे कभी अकेला नहीं छोडूंगी, क्या हुआ जो आन्या तुमपर विश्वास नहीं करती है तो मै हु ना मुझे तुमपर खुदसे भी ज्यादा भरोसा है डोंट वरी सब जल्दी ही ठीक हो जायेगा
राहुल को इस बक्त रीमा पर गुस्सा तो बहुत आया
To be continued.......................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट
Gunjan Kamal
21-Dec-2022 10:55 AM
शानदार
Reply
Mahendra Bhatt
20-Dec-2022 06:26 PM
👏👌
Reply